पूर्णिया, मई 24 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर थाना क्षेत्र में विगत चार वर्षों से साइबर क्राइम से जुड़े मामले ज्यादा सामने आ रहे है। हालकि अमौर पुलिस द्वारा लगातर क्षेत्र में छापेमारी कर मामले से जुड़े गिरोह के उद्भेदन के साथ दर्जनों अपराधियों की गिरफ्तारी कर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है। बावजूद इसके यह अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दो दिन पहले का हैख् जब अमौर पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए ऐसे आपराधिक गिरोह चलाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो ऐसे सायबर गिरोह व उनके सदस्यों द्वारा धोखाधड़ी कर दूसरे राज्य के लोगों का केवाला डाउनलोड करके उससे फिंगरप्रिंट एवं आधार कार्ड लेकर उसका डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट बनाकर खाते से रुपए निकासी कर लेते हैं। साल 2021 में साइबर अपराध से...