जौनपुर, नवम्बर 30 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के धनापुर गांव में भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ.बीआर आंबेडकर महासम्मेलन की आड़ में नई मूर्ति रखने के प्रयास को पुलिस ने रविवार को विफल कर दिया। जानकारी होते ही जिले के कई थानों की फोर्स और मड़ियाहूं सर्किल के सीओ, सीओ सदर, सीओ ट्रैफिक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव के करीब 19 लोगों शान्तिभंग की कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया है। गांव में सरकारी भीटा खाता की जमीन पर लगे डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने रविवार को संविधान दिवस पर महासम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति उत्तर प्रदेश व कादीपुर सुल्तानपुर के विधायक राजेश गौतम, औराई विधाय...