गाजीपुर, अक्टूबर 10 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में गुरुवार को एक चार साल की मासूम बच्ची अचानक भरे बाजार से गायब हो गई। परिजनों में चीख पुकार मच गई। जानकारी होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और कुछ ही घंटों में दो महिलाओं को बच्ची के साथ पकड़ लिया। यह महिलाएं बच्ची को ट्रेन से लेकर भागने की फिराक में थीं। करवाचौथ का पर्व होने के चलते तरवनियां निवासी मजन सोनकर की पत्नी व घर के अन्य लोग खरीदारी करने बाजार आए थे। मजन की चार साल की बेटी लाडो बाजार से अचानक गुम हो गई। परिजन उसकी तलाश करने लगे और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मिशन शक्ति प्रभारी एसआई श्वेता कुमारी टीम के साथ तत्काल बच्ची को ढूंढने लगीं। सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो बच्ची को लेकर दो महिलाएं जाती दिखीं। इसके बाद पुलिस भितरी रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां एक पैसेंजर ट्रेन क...