धनबाद, जनवरी 12 -- महुदा, प्रतिनिधि। भाटडीह ओपी क्षेत्र के विभिन्न भागों में बीसीसीएल के द्वारा पूर्व में चलाए गए भूमिगत खदानों से हो रही असुरक्षा को देखते हुए रविवार को बीसीसीएल प्रबंधन की पहल पर महुदा सीआईएसएफ और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उन खदानों को पूरी तरह से बंद करने की कवायद तेज कर दी है। रविवार को इस निमित कार्रवाई करते हुए पुलिस व सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने उक्त स्थलों की भराई शुरू कर दिया, जो देर शाम तक जारी रही। इस दौरान बीसीसीएल के उन पुराने और क्षतिग्रस्त आवासों को भी ध्वस्त कर दिया गया, जो पूरी तरह असुरक्षित थे और उससे जानमाल का नुकसान हो सकता है। बीसीसीएल प्रबंधन ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...