उरई, अक्टूबर 14 -- आटा। संवाददाता थाना क्षेत्र के उकासा में सोमवार रात्रि में पुलिस और 25000 रुपए के इनामी गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर रामजी पटेल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। जिस पर नकबजनी, लूट और चोरी जैसी वारदातों के मुकदमे है। सोमवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर रामजी पटेल निवासी ग्राम संधी थाना आटा किसी वारदात की योजना बनाकर गोविंदम होटल की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी और थाना आटा प्रभारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। उकासा गांव के बाहर जैसे ही पुलिस ने रामजी पटेल को रोकने का प्रयास किया, उसने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई मे...