जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- राज्य में बढ़ते हत्या के मामलों को लेकर पुलिस मुख्यालय सतर्क हो गया है। अब किसी भी हत्या की वारदात के बाद जांच में देरी या लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। गंभीर हत्याओं की तफ्तीश अब पुलिस की एक विशेष इकाई करेगी। इन मामलों में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर साक्ष्य जुटाने से लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी तक पूरी प्रक्रिया पर विशिष्ट निगरानी रखी जाएगी। मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वे अपने-अपने स्तर पर एक विशेष जांच टीम की सूची तैयार करें। इस टीम में अनुभवी पुलिस अधिकारी और साइबर-तकनीकी विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे ताकि हत्याओं के हर पहलू का वैज्ञानिक विश्लेषण हो सके। इन टीमों को जल्द ही मुख्यालय से औपचारिक निर्देश जार...