मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधुबनी । पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए गए पुलिस की विशेष अभियान के तहत जिले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार एवं पुलिस पर हमला करने के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की गई। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष अभियान में 17 वारंट एवं 34 सम्मन का निष्पादन किया गया। अलग-अलग हिस्सों से 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 45 वाहनों चालकों से 78 हजार 500 रुपया जुर्माना वसूली की गई। 500 लीटर शराब पांच बाइक, एक कार तथा 218 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...