रामपुर, सितम्बर 13 -- पुलिस की कार्यशैली को लेकर आम लोगों की तरफ से लगातार सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। कहीं पैसे लेकर तो कहीं विवेचना में खामियां या फिर अन्य तरह के आरोप लगे हैं। लेकिन अब अब्दुल्ला आजम को लेकर शुक्रवार को आए फैसले में कोर्ट ने भी पुलिस की विवेचना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए विवेचना करने वाले दोनों निरीक्षकों के खिलाफ डीजीपी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ थाना गंज में आप नेता फैसल लाला ने वर्ष 2019 में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अब्दुल्ला आजम और फसाहत अली खां शानू का नाम शामिल किया था। इनके ऊपर मारपीट, धमकाने और अभद्रता का आरोप लगा था। मुकदमा दर्ज करने के बाद गंज थाना पुलिस ने इसकी विवेचना शुरू की थी। रिटायर्ड इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार त्यागी और संभल के स...