दुमका, सितम्बर 22 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव स्थित एक घर में पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने के गिरोह के गिरफ्तार एक सदस्य को मसलिया की पुलिस ने जेल भेज दिया है। यह घटना 12 सितंबर की देर रात में हुई थी। इस मामले में पीड़ित के बयान पर मसलिया थाना धारा 309(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुमका के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक इक्कुड डुगंडुग के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। तकनीकी शाखा और गुप्तचर तंत्र की मदद से लगातार छापेमारी की गई, जिसके बाद इस गिरोह से जुड़े एक अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार अपराधी की पहचान अहमद अंसारी (26), पिता असलम मियां, निवासी शुद्धीडीह छाईटांड़, थाना करमाटांड़, जिला जामताड़ा के रूप में हुई है।...