दुमका, दिसम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। पुलिस की वर्दी में मसलिया के खुटोजोरी पंचायत के बाराटोला गांव के निजामुद्दीन अंसारी के घर से लाखों की लूटपाट करने वाले अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगी है। अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। मसलिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों को खोजने जुटी हुई है। मसलिया से सटे विभिन्न जिलों में भी पुलिस टीम अपराधियों की तलाश के लिए गयी है, पर घटना के दूसरे दिन भी पुलिस की हाथ खाली रही। पुलिस की वर्दी में अपराधियों ने मसलिया में ही तीन घरों को निशाना बनाते हुए हथियार के बल पर लाखों की लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है। बुधवार की देर रात में अपराधी पुलिस की वर्दी में पहनकर मसलिया के बाराटोला गांव के निजामद्दीन अंसारी के घर आए और हथियार के बल पर 2.65 लाख नगद सहि...