सहारनपुर, नवम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के गांव निवादा में बुधवार दोपहर पुलिस की वर्दी पहने दो संदिग्ध बाइक सवारों के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। संदिग्ध व्यक्ति अवैध वसूली की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों की सतर्कता के कारण दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक हेलमेट और दूसरा मफलर पहने था। उन्होंने गांव के बुजुर्ग से 5 हजार रुपये मांगने की कोशिश की, लेकिन परिचय पूछने पर बहाना बनाकर भाग गए। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्दी के दुरुपयोग या आपराधिक गतिविधि की संभावना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...