फिरोजाबाद, सितम्बर 8 -- उत्तर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पुलिस की वर्दी पहने युवक जनसेवा केंद्र संचालक से 20 हजार रुपये का पेटीएम कराकर भाग गया। आगरा गेट बस स्टैंड के सामने दीपक गुप्ता जन सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। दोपहर एक बजे पुलिस की वर्दी पहने हुए एक युवक जनसेवा केंद्र पर पहुंचा और बार कोड दिखाकर 20 हजार रुपये का पेटीएम करने को कहा। जनसेवा केंद्र संचालक ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब कुछ समय बाद उसने युवक से पैसे मांगे तो दोस्त के आने का बहाना बनाकर बैठ गया। मौका पाते ही वह भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक से मामले की जानकारी ली। पुलिस युवक की तलाश करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...