अमरोहा, जुलाई 5 -- कैंटर में भीषण आग लगना व हेल्पर का जिंदा जलना कहीं न कहीं पुलिस की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि कैंटर पलटने के बाद वहां रात्रि गश्त कर रही पुलिस पहुंची थी लेकिन कैंटर सुबह हटवाने की बात कहते हुए वहां से लौट आई। कैंटर पलटने के करीब तीन घंटे बाद केमिकल में आग लगी तो बड़ा हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि कैंटर पलटा देख पुलिस सक्रिय हो जाती तो बड़ी घटना न होती। केमिकल से भरा कैंटर कुमराला चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर पलटा था। मिठाई की फड़ लगाने वाले अतरपुरा मोहल्ला निवासी जोगेंद्र व उनका परिवार भी वहीं पास में ही सो रहे थे। हादसा होने पर परिवार वालों की आंख खुल गई। जोगेंद्र वहां खड़े थे, तभी बाइक पर सवार रात्रि गश्त कर रही पुलिस भी वहां पहुंच गई। जोगेंद्र से उन्होंने कैंटर पलटने के बारे में जानकारी की। ...