नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के कारण दिल्ली का युवा नशे का आदी हो रहा है। उन्होंने बुधवार को जारी बयान में कहा कि दिल्ली में हत्या, दुष्कर्म, गैंगवार जैसे अपराध, तो पहले से ज्यादा थे। अब ड्रग्स माफिया की सक्रियता तेजी से बढ़ी है। दिल्ली में सरेआम ड्रग्स बिक रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता ने केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ दिल्ली की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बैठक की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...