बाराबंकी, मई 25 -- फतेहपुर/सूरतगंज। गोड़ा में शनिवार शाम शैलेन्द्र की बम मार कर हुई हत्या के मामले में सात नामजद व कुछ अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में मोहम्मदपुर खाला पुलिस की लापरवाह कार्यशैली को लेकर आक्रोश का माहौल रहा। मृतक के चाचा ने 15 दिन पूर्व ही थाने पर प्रार्थना पत्र देकर हत्या की आशंका जतायी थी। लेकिन, पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नही की। नतीजे में बेकसूर शैलेन्द्र की निर्मम हत्या कर दी गई। चाचा की तहरीर पर सात के विरुद्ध मुकदमा: मृतक शैलेन्द्र के चाचा नरेंद्र मौर्य ने घटना की तहरीर दी। जिसमे गांव के गुड्डू सिंह, मेघराज सिंह, सुनील सिंह, बघेल सिंह, राहुल सिंह, इंद्रजीत सिंह व मनीष सिंह समेत कुछ अन्य लोगों द्वारा असलहों व बमों से हमला बोल कर शैलेन्द्र की हत्या करने की बात कही गई। जिस पर सभी आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न ...