चंदौली, सितम्बर 12 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बजरडीहा की प्रशासनिक समिति की बैठक बीते दिनों मारपीट हो गई थी। आरोप है कि गांव के ही राजनाथ को मारपीट कर मोबाइन छीन लिया गया। वही पीड़ित के थाने पर तहरीर दिये जाने के बाद भगा दिया गया। इससे ग्रामीणों में रोष दिख रहा है। ग्राम पंचायत बजरडीहा की प्रशासनिक समिति की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बीते 08 सितंबर को आयोजित किया गया था। बैठक में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बीच बचाव करने पहुंचे राजनाथ को कुछ लोग मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। पीड़ित राजनाथ का कहना है कि चकरघट्टा थाना पर शिकायत करने पहुंचने पर पुलिस ने भगा दिया। इस दौरान बीते बुधवार को सीओ आपरेशन कार्यालय में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया। सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी पांडेय ने आरोप लगाया ह...