मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- रविवार को महिला का शव दिन भर भोपा क्षेत्र की गंग में बहता रहा। उधर थाना पुलिस गोताखोर न मिलने का बहाना कर शव को बाहर नहीं निकलवाया। अब शव को सिखेड़ा थानाक्षेत्र की चितौडा झाल से बरामद किया गया है। जिसकी पहचान अथाई निवासी लापता महिला के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की शिनाख्त पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये हैं। भोपा थाना क्षेत्र के गांव अथाई निवासी सरिता गत दो मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसके बाद महिला के पति अमरीश ने गांव के ही दो युवकों पर उसकी पत्नी को ले जाने का आरोप लगाया था। थाने पर तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई थी। इस बीच रविवार को एक महिला का शव गंग नहर में बहते हुए दिखाई पड़ा तो ग्रामीणों ने पुल...