आरा, दिसम्बर 9 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के चांदी थाना इलाके में जब्त की गईं अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सख्त प्रक्रिया दी है। डिप्टी सीएम ने चांदी थाना क्षेत्र से विशेष टीम की छापेमारी में जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली के मामले में उस क्षेत्र के खनन इंस्पेक्टर पर स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई की बात कही। वहीं पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस विभाग की लापरवाही खनन विभाग कभी स्वीकार नहीं करेगा। उप मुख्यमंत्री ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन थाना इलाकों में बालू के अवैध धंधे हो रहे हैं, उन सभी पर कार्रवाई होगी। इसके लिए थानों में लगे सीसीटीवी की जांच करने का निर्देश भी डीएम और एसपी को दिये गये हैं। थानाध्यक्षों की लापरवाही को किसी...