अमरोहा, जुलाई 6 -- कैंटर में भीषण आग लगना व हेल्पर का जिंदा जलने की वजह पुलिस की लापरवाही को भी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कैंटर पलटने के बाद वहां रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मी पहुंचे थे लेकिन कैंटर सुबह हटवाने की बात कहते हुए वहां से लौट आए। वहीं कैंटर पलटने के करीब तीन घंटे बाद तारपीन के तेल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। लोगों का कहना है कि कैंटर पलटा देख पुलिस शुरू में ही सक्रिय हो जाती तो बड़ी घटना न होती। तारपीन के तेल से भरा कैंटर कुमराला पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर पलटा था। मिठाई की फड़ लगाने वाले अतरपुरा मोहल्ला निवासी जोगेंद्र व उसका परिवार भी वहीं पास में ही सो रहा था। हादसा होने पर परिवार वालों की आंख खुल गई। जोगेंद्र वहां खड़ा था कि तभी बाइक पर सवार रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। जोगेंद्...