फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 10 -- फर्रुखाबाद ,कार्यालय संवाददाता । फतेहगढ़ कोतवाली के सरह गांव में दो साल पहले बाप बेटे की जिस तरह से हत्या की गई थी वह पुलिस लापरवाही में हुई थी । हमलावरों ने बेहरहमी से दुकान पर चढ़कर खून बहा दिया था । यदि पुलिस इसमें शुरुआत से ही गंभीर होती तो हो सकता था बाप बेटे की हत्या न हो पाती । अब जब इस मामले में न्यायालय ने दस आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है तो ऐसे में पीड़ित परिवार को न्याय मिला है । 23 जुलाई 2023 की सुबह 8 बजे बृजनंदन शुक्ला अपने पुत्र चंदन के साथ गांव के बाहर मुख्य रोड पर अपनी पशु आहार की दुकान पर बैठे हुए थे । पिता पुत्र दुकान खोलकर बैठे ही थे कि तभी अनिरुद्ध िसंह उर्फ बौखा अपने भाइयों व साथियों के साथ दुकान पर पहुंच गया था । बाप बेटे कुछ समझ पाते कि इससे पहले उन पर हमला बोल दिया गया । ता...