किशनगंज, नवम्बर 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर ने सभी थानाध्यक्षों, ओपी प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसपी ने साफ संकेत दिया कि जेल से हाल ही में छूटे बदमाशों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी अपराधियों का डेटा थानों में अपडेट रखा जाए और उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाए। बैठक में एसपी ने कहा कि कई बार जेल से बाहर आने के बाद कुछ आपराधिक तत्व दोबारा अवैध गतिविधियों में सक्रिय हो जाते हैं। इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए पुलिस को प्रोएक्टिव पुलिसिंग अपनानी होगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को आदेश दिया कि क्षेत्र में रहने वाले सभी पुराने और सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर उसे...