औरैया, अक्टूबर 24 -- भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र के खानपुर फफूंद सहकारी संघ पर शुक्रवार को किसानों को डीएपी खाद का वितरण शांतिपूर्ण माहौल में किया गया। इस बार व्यवस्था पहले से काफी बेहतर रही। पुलिस फोर्स और राजस्व टीम की मौजूदगी में टोकन प्रणाली के तहत किसानों को क्रमवार डीएपी दी गई, जिससे किसी प्रकार की अफरातफरी या धक्का-मुक्की की स्थिति नहीं बनी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से खाद की मांग बढ़ने के कारण सहकारी संघों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही थी। कई स्थानों पर किसानों को खाद लेने में परेशानी झेलनी पड़ी थी। कुछ जगहों पर अव्यवस्था और विवाद की स्थिति भी बनी थी। इन हालात को देखते हुए प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरती और खानपुर फफूंद केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही टोकन व्यवस्था लागू की। सहकारी संघ के सचिव सुधीश कुमार दुबे ने बताया कि किसा...