बदायूं, नवम्बर 9 -- मूसाझाग। क्षेत्र में डीएपी खाद की अनुपलब्धता को लेकर किसान परेशान हैं। क्षेत्र के गांव में डीएपी की कमी को लेकर गेंहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है। जिससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। क्षेत्र के गांव में किसान आमतौर पर डीएपी खाद लेकर गेंहूं की बुवाई करते हैं। लेकिन साधन सहकारी समिति किसरुआ पर खाद न मिलने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएपी लेने के लिए समिति पर सुबह से किसानों की लंबी लाइन लग जाती है। लेकिन किसानों को डीएपी नहीं मिल पाती है। शनिवार को भी भारी संख्या में किसान डीएपी लेने के लिए समिति पर पहुंचे। लेकिन समिति पर सचिव नदारद मिले। पूर्वांह 11 बजे सचिव समिति पर पहुंचे, तब जाकर डीएपी का वितरण शुरु हुआ। डीएपी लेने के लिए किसानों की भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस म...