गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सेक्टर-चार और सात के दो सरकारी आवास पर अज्ञात लोगों का कब्जा है। इसे पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करवाया जाएगा। एचएसवीपी प्रशासक कार्यालय ने जांच में पाया कि सेक्टर-चार में सरकारी आवास नंबर 2153 पर अज्ञात लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इस सरकारी आवास को एचएसवीपी प्रशासक ने जिमखाना क्लब के माली नरेश कुमार को आवंटित किया है। अब अज्ञात लोगों से मकान को खाली करवाकर माली को इसका कब्जा सौंपा जाएगा। पांच मई को इस आवास को खाली करवाने के लिए पुलिस बल मुहैया करवाने का आग्रह जिला उपायुक्त से किया है। इस दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में एचएसवीपी के उपमंडल अधिकारी ज्ञानचंद सैनी मौजूद रहेंगे। यदि मकान खाली करने में अड़चन डाली जाती है तो कानूनी कार्रवाई की ज...