रुद्रपुर, दिसम्बर 11 -- किच्छा, संवाददाता। वार्ड 15 में ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर स्थानीय लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। कुछ देर तक हंगामा हुआ, जिसकी जानकारी बिजली कर्मियों ने एसडीओ को दी। सूचना पर एसडीओ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर ट्रांसफॉर्मर लगवाया। इन दिनों लेफ्ट पाहा नहर पर कवरिंग का काम चल रहा है, जिसके चलते बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मरों की शिफ्टिंग की जा रही है। गुरुवार को ऊर्जा निगम की टीम कुरैशी मोहल्ला वार्ड 15 में डबल पोल ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग कर रही थी। इस दौरान एक दुकानदार ने दुकान के सामने ट्रांसफॉर्मर लगाने का विरोध किया। मामले की सूचना एसडीओ दिनेश चंद्र गुरुरानी को दी गई। वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रांसफॉर्मर के स्थान में मामूली बदलाव कर खुदाई का कार्य शुरू कराया। इसी बीच क...