बिजनौर, अक्टूबर 18 -- पांच दिन पूर्व अपने मृतक बेटे के पुत्र को देखने उसकी ननिहाल गई महिला और उसकी पुत्रियों के साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली के मोहल्ला मिर्दगान निवासी साईदा पत्नी मोईन के पुत्र फैसल का विवाह तरन्नूम पुत्री इरशाद निवासी गांव छोटा इटावा शहर कोतवाली के साथ दो वर्ष पूर्व हुआ था। फैसल का एक पुत्र फैज 9 माह का है। उसके पुत्र फैसल का करीब छह माह पूर्व हादसे में मौत हो गई थी। साईदा का कहना है कि सगे संबंधियों की सहमति से उनकी बहू तरन्नुम अपने मायके अपने पुत्र को लेकर चली गई तथा दोनों परिवारों में यह तय पाया गया कि जब भी मन होगा अपने पोते से मिल सकती हो, ...