मेरठ, जून 12 -- इंचौली थाना क्षेत्र में दबंगों ने पिता-पुत्र सहित उनके कई रिश्तेदारों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में ही पीड़ितों के घर हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। पुलिस मात्र एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुप बैठ गई। आरोपी पीड़ित परिवार को निपटाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ितों ने गुरुवार को एडीजी दफ्तर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। फिटकरी गांव निवासी राजेंद्र परिजनों और ग्रामीणों के साथ एडीजी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि 23 मई को गांव निवासी दबंगों ने उनके 14 साल के बेटे की पिटाई कर दी। जब वह शिकायत करने आरोपी के घर गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसके दो दिन बाद आरोपी और उसके परिजनों ने राजेंद्र के भाई-भतीजों पर भी हमला कर दिया। राजेंद्र के भतीजे विनीत और गोलू गंभीर रूप से घायल हुए। भाई का पैर भी तोड...