पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार की गैर मौजूदगी में कुछ लोगों ने दुकान के ताले तोड़कर वहां रखा सामान बाहर फेंक दिया। अचानक ऐसा होते देख लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। घटना की पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में मोहल्ला साहूकारा के रहने वाले राजेंद्र कुमार आर्य ने कहा है कि दुकान पर लगभग 25 वर्ष से सुनील कुमार गुप्त की किराएदार में थी। शनिवार को कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर दुकान के ताले तुड़वा दिए और दुकान के अंदर रखा सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...