लखनऊ, अगस्त 19 -- रहीमाबाद, संवाददाता। पुलिस की मौजूदगी में बहिर गांव की बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर मंगलवार को किसानों को खाद का वितरण किया गया। सुबह से ही खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जमा हो गई थी। सोमवार को खाद वितरण देरी और ई-पॉश मशीन खराब होने के बाद किसानों ने हंगामा किया था। इसके बाद वितरण रोक दिया गया था। मंगलवार को सुबह से समिति पर किसानों की लम्बी लाइन लग गई। सुरक्षा के मद्देनजर इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी ने समिति पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया। पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण शांति पूर्ण ढंग से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...