रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- किच्छा, संवाददाता। उपभोक्ताओं के विरोध के बावजूद ऊर्जा निगम ने पुलिस की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच मामूली नोकझोंक भी हुई। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि गुरुवार से पुलिस फोर्स के साथ नियमित रूप से स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी रहेगा और जनता से सहयोग की अपील की है। बुधवार को निगम की टीम वार्ड 13 में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी, लेकिन स्थानीय उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पुलिस बुलाई गई और उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं को मीटर के लाभ समझाए। इसके बाद नैनीताल बैंक वाली गली में अभियान फिर से शुरू किया गया। अवर अभियंता ओम कुमार, रविंद्र पाल सिंह आदि भी मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...