छपरा, अगस्त 5 -- घायल अपराधी भुवर पर हैं एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज सदर अस्पताल में कराया जा रहा अपराधी का इलाज पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी अपराधी को सजा पेज वन के लिए छपरा/ तरैया, हसं/ एसं। जिले के तरैया थाना पुलिस व एसटीएफ के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रणधीर कुमार उर्फ भुवर पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। सारण पुलिस ने आपराधिक घटना की योजना को नाकाम करने में सफलता पाई है। मुठभेड़ की घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सारण के सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि घटनास्थल पर पूरे मामले की जांच की गयी। पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। मशरक एसडीपीओ व पुलिस टीम गठित कर सगुनी गां...