बदायूं, नवम्बर 9 -- म्या‌ऊं कस्बा में इन दिनों पुलिस की मिलीभगत से जुआ का कारोबार खूब फलफूल रहा है। जुआ का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सरपरस्ती में कस्बा व आसपास के इलाके में जुए का धंधा खूब फलफूल रहा है। पिछले दिनों जुआ खेलते जुआरियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते जुआरी बेखौफ होकर पत्तों से दांव लगा रहें हैं। क्षेत्र में जुआरियों की फड़ सज रही है। रोजाना हजारों रुपये के बारे न्यारे हो रहें हैं। शिकायत करने के बाद भी जुआरियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...