हापुड़, मार्च 4 -- रजिस्ट्रेशन नंबर मिले बिना ही पुलिस ने बाइक का चालान काट डाला, जिसका मोबाइल पर मैसेज आते ही युवक के होश उड़ गए। गढ़ क्षेत्र के गांव दौताई निवासी नईमुदीन के बेटे साकिब ने सिंभावली में पुराने हाइवे के पास संचालित हो रहे शोरूम से 27 फरवरी को स्प्लेंडर बाइक खरीदी थी। जिसके रजिस्ट्रेशन को लेकर उसने एआरटीओ ऑफिस में आवेदन किया हुआ है। मोबाइल पर आए मैसेज ने साकिब के होश उड़ा दिए, क्योंकि उसमें उल्लेख किया हुआ था कि पिलखुवा के गांधी नगर रोड की पुलिस के द्वारा उसकी बाइक का चालान काट दिया गया है। उसने आनन फानन में चालान चैक कराया तो उस पर अपाची बाइक सवार का फोटो होने के साथ ही नंबर उसकी बाइक का दिखाई दे रहा है। पीडि़त ने सिंभावली थाने में तहरीर देकर पिलखुवा पुलिस द्वारा मनमाने ढंग में किए गए चालान को निरस्त कराए जाने की गुहार लगाई...