बोकारो, जुलाई 16 -- माराफारी थाना क्षेत्र में निवास करने वाली एक महिला मंगलवार को मासूम बेटे के साथ तीन तलाक की शिकायत ले एसपी हरविंदर सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। एक दिन पूर्व वो लिखित शिकायत लेकर स्थानीय थाने भी गई थीं। परंतु संतुष्ट न होने पर एसपी के पास पहुंची। वहां से महिला को पुनः माराफारी पुलिस के पास भेज दिया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर मोहम्मद आजाद खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला के शिकायत में काफी विरोधाभाष है, ऐसे में नए कानूनी प्रावधान के तहत मामले की जांच की जा रही है। सत्यता मिली तो ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पीड़िता के लिखित शिकायत के अनुसार उसके पड़ोस का एक युवाक 8 साल पूर्व कौमार्य अवस्था में उसके साथ गुंडागर्दी के बल पर जबरन दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने पर निकाह कर लेने का आश्वासन दे खामोश कर शारीरिक स...