हाथरस, जून 5 -- - पुलिस अधीक्षक ने सभी पुरुष व महिला बीट प्रभारियों को दी घरेलू हिंसा, प्रेम प्रसंग, अवैध सम्बन्ध के बारे में जानकारी हाथरस। पुलिस अधीक्षक ने बीट कार्य प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें जिले के सभी थानों के पुरुष व महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी कर बीट प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। वहीं नियमित रूप से अपनी बीट में भ्रमण करने व बीट बुक बनाए जाने के निर्देश दिए। बुधवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा बीट कार्य प्रणाली को लेकर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में सभी थानों से आये बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी करते हुए बीट प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी के दौरान निरीक्षक मुकेश बाबू, निरीक्षक नीतू सिंह, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ एवं सभी थानों ...