जमुई, जून 22 -- सिमुलतला । निज संवाददाता बीते बुधवार की रात्रि को व्यवसाई सह समाजसेवी अजीत सिंह के साथ सिमुलतला और बांका जिले की कटोरिया पुलिस द्वारा मारपीट एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना को लेकर जनसुराज नेता सह जिला पार्षद सदस्य धर्मदेव यादव जनसुराज के जमुई टीम के साथ शनिवार को सिमुलतला पहुंचकर पीडि़त स्वजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। उसके बाद सिमुलतला स्थित शिव मंदिर परिसर में नुक्कड़ सभा के माध्यम से सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही के विरुद्ध, पीड़ित को न्याय मिलने तक जनसुराज चरणबद्ध आंदोलन करेगी। और पुलिस की इस हरकत की पूरी जानकारी जनसुराज, वरीय पुलिस के अधिकारी तक आवाज बुलंद करेगा। क्षेत्रवासियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा घटना का विरोध आपलोगों ने जिस प्रकार पूर्णरूप से सिमुलतला बाजार बंद कर दिया ...