मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ/मवाना। हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के साथ मेरठ एसओजी, मवाना और हस्तिनापुर पुलिस की गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी मवाना-हस्तिनापुर और एक की खरखौदा इलाके से की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शातिर हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर जॉनी भी शामिल है, जिस पर दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों से पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई है। मेरठ एसओजी की टीम हथियारों की तस्करी करने वाले जॉनी गैंग के पीछे लगी थी। जॉनी उर्फ शौकेंद्र भाटी शातिर अपराधी है और हस्तिनापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट-248ए) अपराधी है। आरोपी का गैंग भी हस्तिनापुर में ही डी-97 नंबर से रजिस्टर्ड है। जॉनी और उसके साथियों की लोकेशन एसओजी टीम को गुरुवार रात हस्तिनापुर में मिली। इसके बाद हस्तिनापुर...