भागलपुर, जून 23 -- सुल्तानगंज के नमामि गंगा घाट पर सहरसा जिले के डुमरैल से आए 10 कांवरियों के जत्थे का झोला, जिसमें नकदी, मोबाइल और कार की चाबी थी, उचक्कों ने चुरा लिया। कांवरिया पपलेश कुमार ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान झोला गायब हो गया। थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और नमामि गंगा घाट पर पुलिस बल के साथ दबिश दी। पुलिस के बढ़ते दबाव में चोर झोला छोड़कर भागा, लेकिन नकदी कूड़ेदान में फेंक दी। किसी ने झोला देखकर पुलिस को सूचना दी, और तलाशी में नकदी को छोड़कर मोबाइल सहित सारा सामान बरामद हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...