प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर रेलकर्मी अमित पटेल की रोहित ने हत्या क्यों की, यह राज अब हमेशा के लिए पुलिस की फाइल में दफन हो गया। पहले तो जीआरपी ने दावा किया था कि हमलावर विक्षिप्त था। रोहित तीन बच्चों का पिता निकला। हां, तीन महीने से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। सवाल यह है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थिति बनी कि रोहित हमलावर हुआ। जिस तरह से रोहित ने रेलकर्मी अमित की हत्या की, वह किसी साजिश से कम नहीं है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने वालों की मानें तो बीती बुधवार रात रेलकर्मी अमित प्लेटफॉर्म नंबर सात पर मोबाइल पर बात कर रहा था। कुछ यात्री भी वहां मौजूद थे। इस बीच रोहित लोहे का एंगल लेकर पहुंचा। वह एंगल छिपाकर ले जा रहा था। फिर अचानक से अमित पर हमला कर मार डाला। जब यात्रियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की त...