लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- कस्बे की पुलिस चौकी पर ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों का आरोप है कि विवेचना के नाम पर लड़कियों, महिला और अन्य परिवार के लोगों को पुलिस ने पीटा है। नाराज ग्रामीणों ने चौकी का घेराव का जमकर हंगामा काटा। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। काफी मान मनोव्वल के बाद लोग माने और वापस लौटे। मामला 20 जनवरी का बताया जा रहा है। चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मैलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री कुकरा बाजार गई थी, वापस नहीं आई। उसे आशंका है कि सौरभ पुत्र परशुराम और उसकी बहन निवासी ग्राम कोठीपुर बहला फुसलाकर ले गए हैं। वहीं सौरभ के पिता परशुराम ने भी चौकी बांकेगंज में अपने बेटे की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया था। शनिवार को बाकेगंज पुलिस चौकी पर पहुंचे परशुराम व अन्य ग्रामीण...