शाहजहांपुर, जून 1 -- रोजा, संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस पर फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गई है। पुलिस की अब तक की जांच में दिनदहाड़े फायरिंग की बात झूठी पाई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी फायरिंग की पुष्टि नहीं की। वहीं, बस चालक भी किसी संदिग्ध सवारी या घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। अब रोजा पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के इल्हा बक्शपुर गांव निवासी वसीम अहमद ने शुक्रवार को रोजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि वह अपनी डबल डेकर बस से दिल्ली से मैगलगंज जा रहा था। सुबह करीब सवा सात बजे चकभिटारा के पास दो कारों में सवार अफसर, आजम और मोशीन (निवासी मोहम्मदी, ल...