नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के मंदिर मार्ग इलाके में गुरुवार की सुबह पुलिस की पीसीआर वैन ने एक चाय विक्रेता को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में केस दर्ज कर पीसीआर वैन में सवार दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे पार्किंग के दौरान पीसीआर वैन के ड्राइवर ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिससे यह हादसा हुआ। पीसीआर वैन चालक खिमेश सिंह को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। इलाके के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि पुलिस को गुरुवार सुबह तकरीबन पांच बजे मंदिर मार्ग इलाके में एक पीसीआर वैन के सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में घुस जाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो दुकान में सो रहे चाय विक्रेता करीब 55 वर्षीय गंगाराम तिवारी लहूलुहान...