मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर/सरैया, हि.टी.। सरैया थाने के रेवा घाट बांध के पास शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे पुलिस मुठभेड़ में मुंगौली निवासी कुख्यात राहुल उर्फ राइडर को गोली लगी। राइडर कुछ दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। उसी मामले में पुलिस ने सुबह करीब दस बजे उसे उसके घर से दबोचा था। उसकी निशानदेही पर एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में राइडर ने गैंग से जुड़े प्रिंस समेत अन्य बदमाशों के ठिकानों की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर राइडर को साथ लेकर काली स्थान के पास प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई। वहां राइडर ने पुलिस को पेशाब करने जाने की बात कही। गाड़ी रोकते ही राइडर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राइडर के घुटने के नीचे एक गोली लगी। वह वहीं ग...