बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद की बैठक नोएडा में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर हुई। जिसमें जनपद से समाज के लोगों ने भाग लिया। बैठक में गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र में समाज के सीताराम उपाध्याय की पुलिस की बर्बतापूर्ण कार्रवाई के चलते हुई मौत पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में सतीश शर्मा, पीताम्बर शर्मा, माधव शर्मा जगदीश राज शास्त्री, डॉ वंदना वशिष्ठ, मनोज शास्त्री, भूपेंद्र गौड़, अमित मिश्रा, अरविन्द भारद्वाज, सीए शरद शर्मा, सीए हरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा उपरांत कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर इस गंभीर घटना पर तत्काल संज्ञान लेने एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...