समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- दलसिंहसराय। पुलिस की ओर से पिटाई कर देने जा आरोप लगा सोमवार की देर शाम ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर स्थित पीटीसी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आक्रोशित ग्रामीण विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आये बिहार पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर स्थानीय युवक को छात्रावास की तीसरी मंजिल से फेंकने का गंभीर आरोप लगा रहे थे। बताया गया कि घटना के बाद ग्रामीण भारी संख्या में कॉलेज पहुंचे और प्रवेश द्वार बंद कर बवाल करने लगे। भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी एसआई की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।ग्रामीणों के अनुसार वार्ड संख्या 21 निवासी मनीष कुमार (27) पिता चीना दास, मजदूरी कर परिवार चलाता है और उसके चार बच्चे हैं। सोमवार शाम कॉलेज चौक के पास उसकी किसी बात को लेकर एसआई से कहासुनी हो गई...