श्रावस्ती, अगस्त 18 -- श्रावस्ती। सिरसिया के महासेमरा निवासी विश्राम पुत्र राम सरन ने रविवार को थाना प्रभारी को तहरीर देकर आरोप लगाया कि आठ अगस्त को उसकी बहू के साथ कुछ विवाद हुआ था। बहू की शिकायत पर पुलिस विश्राम को पकड़ कर थाने लाई और हवालात में बंद कर दिया। साथ ही पीड़ित से 10 हजार रुपये की मांग करने लगे। जब पीड़ित ने रुपये देने में असमर्थता जताई तो एक दारोगा व होमगार्ड ने उसकी जमकर पिटाई गई। इससे एक मुक्का उसकी आंख पर लग गया। जिससे उसके आंख में दर्द शुरू हो गया और दिखाई देना बंद हो गया। विश्राम का आरोप है कि उसने जिला अस्पताल जाकर चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने बताया कि आंख की रोशनी चली गई है। वहीं मामले की जांनकारी होने पर रविवार को भाजपा के कई पदाधिकारी विश्राम को लेकर थाने पहुंचे। पीड़ित से तहरीर दिलाकर थानाध्यक्ष से कार्रवाई की...