मेरठ, मई 11 -- मेरठ। इंचौली के लावड़ में कुछ दिनों पहले पुलिस द्वारा एक परिवार की महिलाओं पर लाठियां भांजने का मामला तूल पकड़ गया है। शनिवार को सपा, कांग्रेस और बसपा पदाधिकारियों ने एसएसपी ऑफिस पर धरना दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस की पिटाई करते वीडियो भी शेयर किया। सपा विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों पर दर्ज मुकदमे को लेकर रोष जताया। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। विधायक ने कार्रवाई न होने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्तरीय महापंचायत का ऐलान किया है। लावड़ कस्बे के खारी कुआं निवासी कविता और उसके परिवार के लोगों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। सपा विधायक ने बताया कि बुधवार को कविता के पति सुशील और उसके छोटे भाई अनिल के बीच क...