अंबेडकर नगर, मई 8 -- अम्बेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर पुंथर नहर के निकट चाय की दुकान चला रहे सियाराम और उनकी पत्नी शकुंतला की पुलिस ने पिटाई कर दी। इसके विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपी दारोगा व पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। पुलिस की पिटाई से पति-पत्नी को काफी चोटें आयी हैं। पीड़ित चाय विक्रेता भाजपा बूथ अध्यक्ष के पुत्र व पुत्र वधू हैं। पीड़ित सियाराम वर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौप कर दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में संदीप वर्मा, राम अवतार वर्मा, महेन्द्र वर्मा, राम जगत, संजय, श्यामलाल वर्मा, जियाउल्लाह, मोहनलाल व अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...