फरीदाबाद, मई 28 -- फरीदाबाद। पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने एसजीएम नगर के ज्ञानदीप स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया। इसमें 300 से ज्यादा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, नशा, ट्रैफिक नियम और महिला-बाल अपराध से बचाव की जानकारी दी गई। बच्चों को डायल 112 और 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबर बताए गए। सत्र के अंत में पुलिस ने सभी से अपराध, नशा और सड़क दुर्घटना मुक्त शहर बनाने की अपील की। बच्चों के लिए प्रतियोगिता भी करवाई गई और सुरक्षा से जुड़े पंपलेट बांटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...