फरीदाबाद, मई 21 -- पुलिस की पाठशाला से लोगों को जागरूक किया गया फरीदाबाद। पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सेक्टर 15, 16 और अजरौंदा में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाया। इसमें ऑटो चालकों, रेहड़ी-पटरी वालों और छात्रों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना जरूरी है, और साइबर ठगी से कैसे बचा जाए। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को सुरक्षित और सतर्क बनाना है। करीब 150 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया। पुलिस टीम लगातार शहरभर में इस तरह के कार्यक्रम चला रही है। --- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गई बल्लभगढ़। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 10,000 से अधिक छात्रों न...